Tuesday, May 8, 2012

Ritemail: 10 Amazing Water Towns & Villages

Ritemail: 10 Amazing Water Towns & Villages: Water villages are settlements that are usually built on the water. Houses often float on the water or are located on stilts and rarely on s...

- Surya

जनता की गाड़ी कमाई और मंत्रियो की ऐश

जनता की गाड़ी कमाई पर ये मंत्री किस प्रकार  ऐश करते है, यह इस ताज़ा रिपोर्ट से पता चलता है । सरकारी तंत्र के सामने खुद पर खर्च का सवाल आता है तो कोई भी खर्च बड़ा खर्च नज़र नहीं आता है। शाहखर्ची का आलम यह है कि केंद्रीय मंत्रियों और वीवीआईपी की घरेलू-विदेशी यात्राओं पर एक साल में 678 करोड़ रुपये से ज़्यादा फूंक दिए गए। वर्ष 2011-12 में ही केंद्रीय मंत्रियों और वीवीआईपी लोगों की यात्राओं पर खर्च 10 गुना से भी ज़्यादा बढ़कर 56.16 करोड़ से 678.52 करोड़ रुपये हो गया है।   पूरी खबर विस्तार से पढ़े । 


- सूर्या 

भारत : सौ साल पहले

Monday, April 30, 2012

देश की सुरक्षा को खतरा

आज की बात : ताजा खबरों के अनुसार देश की सुरक्षा को एक गंभीर खतरा है, कुछ दिनों पहले ने सेना प्रमुख श्री सिंह ने इस बाबत प्रधानमंत्री को एक गोपनीय चिठ्ठी द्वारा अवगत कराया था । श्री सिंह के इस आशंका पर संसदीय समिति ने भी मुहर लगते पूर्ण ब्यौरा दिया है । पूरी खबर के लिए नीचे लिंक तो क्लिक करे 




बहरहाल, चिंतनीय यक्ष प्रश्न यह है, कि इतने भारी भरकम रक्षा बजट के बावजूद, हथियारों के खरीद फ़रोख्त में इतनी कोताही क्यों बरती गयी । आखिर जनता के गाढ़ी कमाई से वसूले गए टैक्स और राजस्व कहा गए । क्यों भोली भाली जनता के सुरक्षा के खिलवाड़ किया जा रहा है । क्या हमारी कमाई नेताओ के विदेशी यात्राओ, सुख सुविधाओ और भत्ते के लिए है । शर्मनाक बात यह भी है कि , आज किसी भी सेना प्रमुख ने यह बात सामने नहीं लायी । और न ही रक्षा मंत्रालय ने ही देश कि सुरक्षा के तैयारी कि समय समय पर अवलोकन किया । बड़े शर्म कि बात है कि सभी राजनितिक दल ऐसे गंभीर मसले पर ध्यान नहीं दिया और टुच्ची तंग खिचाई राजनीति पर उलझे हुए है । 

भगवान ही मालिक है अब तो इस देश का ।